शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 08:37:35 PM
Breaking News
Home / रीजनल / किराना किंग का 14 शहरों में 7000 स्टोर का लक्ष्य

किराना किंग का 14 शहरों में 7000 स्टोर का लक्ष्य

जयपुर| किराना रिटेल स्टोर एग्रीगेटर किराना किंग ने पांच साल में देश के 14 शहरों में मॉडल को दोहराने के लिए तैयारी कर ली है। कंपनी ने गुलाबी शहर जयपुर में पहले से ही 85 स्टोर तैयार किए हैं और यह पांच वर्षों में 14 शहरों में 7,000 से अधिक स्टोरों तक पहुंचने के उद्देश्य से अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा।
किराना किंग के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर अनूप कुमार खंडेलवाल ने कहा, ‘ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बड़े प्रारूप वाले आधुनिक रिटेल छोटे किराना स्टोर्स को टक्कर दे रहे हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। फिर भी हाइपरलोकल ऑफ-लाइन किराना स्टोर्स आज भी उतने ही उपयोगी बने रह सकते हैं, जितने कि वे कल थे। किराना किंग ऐसी सहायता देेने में मदद करते हुए एक डायनेमिक वैकल्पिक प्लेटफार्म देता है जो इन्हें बाजार में पेश चुनौतियों में बढ़त दिलवा सकता है।‘‘

देश में 1.2 करोड से अधिक किराना स्टोर

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 1.2 करोड़ से अधिक किराना स्टोर हैं जो अभी भी पारंपरिक व्यवसाय के तौर-तरीकों का पालन करते हैं। पारंपरिक रिटेल सिस्टम को मानकीकरण, डिजिटलीकरण, केंद्रीकरण और समाजीकरण की धारा में लाकर किराना किंग एक ऐसा मजबूत ऑफलाइन बाजार बनाने की कोशिश कर रहा है, जहां बड़े पैमाने और पहुंच के साथ सौदेबाजी की शक्ति हासिल की जा सकती है। किराना किंग का अपना डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है और स्टोर्स को टेक्नोलाॅजी सपोर्टेड सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ने का काम कर रहा है। सामूहिक प्रचार और बिक्री से जुड़ी पहल, लोगों की स्टोर्स में आमद को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा बनी रहेगी।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *