गुरुग्राम. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉर्पोरेट मुख्यालय से ‘ग्रेट इंडिया ड्राइवÓ के 5वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। हुंडई के ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के ग्लोबल विजन के अनुरूप ग्रेट इंडिया ड्राइव 5.0 उन लोगों और स्थानों की कहानियों को सामने लाएगा, जिन्होंने भारत की प्रगति की यात्रा में एक मजबूत भूमिका निभाई है। एचएमआइएल के प्रबंध निदेशक एसएस किम ने कहा, पिछले 25 वर्षों में एचएमआई ने आधुनिक और उन्नत तकनीकों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
