जयपुर. जयपुराइट्स ने ऑफ रोड ड्राइव का जमकर लुत्फ लिया। मौका था शनिवार को अचरोल स्थित मोटो स्पोर्ट पार्क में आयोजित ‘ग्रेट फोर्ड एन्डेवर ड्राइव के आयोजन का। इस दौरान एन्डेवर की सर्वश्रेष्ठ ऑफ-रोडिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। एक्सपीरियंशल ड्राइव में तीखे मोड़, सीधे चढ़ाव, ढलान आदि बनाई गई थीं। इस दौरान हैरतगेंज करतब दिखाते हुए कार की सेफ्टी और कम्फर्ट को सबके सामने रखा गया। हर कोई एंडेवर की परफॉर्मेंस देखकर चौंक गया।
