“यादें 1996 की, दोस्ती फिर से नई! 💖🎉 #BatchOf1996 #ReunionKiMasti”

जोधपुर. पाली के इम्मानुएल मिशन स्कूल के 1996 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य रियूनियन 28 साल बाद 22 और 23 फरवरी को जोधपुर के सुरपुरा बाग रिजॉर्ट में शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश-विदेश से आए सहपाठियों ने एक बार फिर से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया आयोजन समिति की डॉक्टर ऋचा मेहता, विक्रम, मनोज , अर्पिता, अमित और रवीन्द्र पंवार ने बताया कि इस यादगार रियूनियन की तैयारियां पिछले कई महीनों से चल रही थी। इस आयोजन में न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी कई सहपाठी शामिल हुए। यूके से रोहित शर्मा और यूएस से विशाल , कोयंबटूर से विकास, सेलम से राजेश, जोधपुर से दीपा गुलेच्छा, जयपुर से मनीषा सुराणा , पारुल भंडारी, अभिषेक कालानी, कोलकाता से संजय, सूरत से नीतु समदडिया, प्रिया और मुकेश, चेन्नई से निधि, बेंगलुरु से अमित माथुर , तरुण गर्ग , मनीष और केसरीचंद (केशव ) , मुंबई से अमृता, हेमंत लोढ़ा, राकेश व्यास, इंदोर से रूचि, दिल्ली से तरुण व्यास , नोएडा से मौसम अरोड़ा, भीलवाड़ा से दिनेश सराफ, पाली से बजरंग, विशाल कांकरिया, राकेश मेहता, ने इस आयोजन में शिरकत की और इसे यादगार बनाया।
वीडियो संदेशों के जरिए जोड़े भावनात्मक पल
जो साथी इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही, स्कूल के शिक्षकों ने भी वीडियो संदेश के जरिए अपने शिष्यों को आशीर्वचन और शुभकामनाएं भेजीं।
दिवंगत साथियों को दी श्रद्धांजलि
समारोह में दिवंगत अध्यापक स्वर्गीय पी.जी. वर्गीस, और सैम कुट्टी तथा दिवंगत सहपाठी सुदर्शन जैन और सिम्पल अरोड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।