रविवार, नवंबर 24 2024 | 02:44:33 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जयपुर में टीबीजेड्-द ओरिजिनल के पहले स्टोर का भव्य उद्घाटन

जयपुर में टीबीजेड्-द ओरिजिनल के पहले स्टोर का भव्य उद्घाटन

टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने जयपुर में किया अपने पहले स्टोर का शुभारंभ, प्रतिष्ठित विरासत के 160 वर्ष का जश्न

जयपुर: संस्कृति और विरासत के खूबसूरत मिश्रण के साथ भारत के प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने पिंक सिटी जयपुर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया है। ई9, गौतम मार्ग, वैशाली नगर में स्थित यह राजस्थान में ब्रांड का पहला स्टोर है। 160 वर्षों की विरासत वाले टीबीझेड्-द ओरिजिनल को ज्वेलरी के शानदार कलेक्शन की पेशकश के लिए जाना जाता है, जिसने पूरे देश में ज्वेलरी के प्रति विशेष रूचि रखने वाले लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई है।

टीबीझेड्- द ओरिजिनल की स्थापना सन् 1864 में मुंबई के ज़वेरी बाज़ार में हुई थी। तब से ही यह ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय नाम बना हुआ है। गुणवत्ता और आदर्श कारीगरी का पर्याय कहे जाने वाले टीबीझेड्-द ओरिजिनल के आज, भारत भर के 27 शहरों में 33 स्टोर्स हैं।

टीबीझेड्- द ओरिजिनल, जयपुर के इस नवीनतम स्टोर में अपनी विरासत के अनुरूप डायमंड ज्वेलरी का नायाब कलेक्शन पेश करेगा। खास बात यह है कि पूरे ही कलेक्शन को ब्रांड की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज़ में तैयार किया गया है। उच्चतम गुणवत्ता और विशिष्ट डिज़ाइन वाली टीबीझेड्-द ओरिजिनल की सारी ज्वेलरीज़ उत्कृष्टता के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को बखूबी दर्शाती हैं। जयपुर अपनी समृद्ध विरासत और वैभव के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में, यह टीबीझेड्-द ओरिजिनल के नवीनतम स्टोर के लिए एकदम सटीक स्थान है। ब्रांड का वादा है कि यहाँ भी अपनी बेजोड़ गुणवत्ता और सदाबहार डिज़ाइन की पेशकश जारी रखेगा।

स्टोर लॉन्च को लेकर उत्साहित, श्रीकांत झवेरी, सीएमडी, टीबीझेड्- द ओरिजिनल, ने कहा, “हमें जयपुर, राजस्थान में अपना पहला स्टोर शुरू करने पर गर्व है। हम अपने पारदर्शी और ग्राहकों के अनुकूल दृष्टिकोण के साथ राजस्थान में ब्रांड के उत्कृष्ट कलेक्शन और खरीदारी के शानदार अनुभव की पेशकश करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य पूरे देश में ‘टीबीझेड्- द ओरिजिनल’ का विस्तार करना है।”

जयपुर स्टोर ज्वेलरी के प्रति विशेष रुझान रखने वाले लोगों को बेहद आकर्षित करेगा। यह स्टोर नवीन और आकर्षक डिज़ाइन्स की एक विस्तृत श्रृंखला से सुसज्जित है। कंटेम्पररी से लेकर ट्रेडिशनल तक, प्रत्येक ज्वेलरी उत्कृष्टता के प्रति टीबीझेड्-द ओरिजिनल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्राहकों को यहाँ खरीदारी के व्यक्तिगत अनुभव मिलेंगे। ब्राइडल कलेक्शन को भारतीय विरासत की आधुनिक कारीगरी के साथ तैयार किया गया है। इसमें सगाई की अँगूठियाँ, चूड़ियाँ और नेकलेस आदि शामिल हैं। प्रत्येक ज्वेलरी शुद्धता और गुणवत्ता की प्रतीक है और टीबीझेड्-द ओरिजिनल द्वारा प्रमाणित है, जो बीआईएस हॉलमार्क के साथ आती है।

त्रिभोवनदास भिमजी झवेरी लिमिटेड (टीबीझेड्-द ओरिजिनल) के बारे में:

त्रिभोवनदास भिमजी झवेरी लिमिटेड भारत का जाना-माना और विश्वसनीय ज्वेलरी रिटेलर है, जिसके पास 160 वर्षों की विरासत है। कंपनी की स्थापना सन् 1864 में मुंबई के ज़वेरी बाज़ार में अपने प्रमुख स्टोर के साथ हुई थी। विगत कुछ वर्षों में, ग्राहकों के बीच इसने वेडिंग ज्वेलरी के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में जगह बनाई है। ब्रांड उत्कृष्ट सोने और डायमंड ज्वेलरी डिज़ाइन्स के लिए जाना जाता है। इसने भारत की बड़े पैमाने पर असंगठित ज्वेलरी इंडस्ट्री में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। विगत 150 वर्षों से टीबीझेड्-द ओरिजिनल उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता मानकों को प्रदर्शित करता आ रहा है। इसे ज्वेलरी पर बायबैक गारंटी देने और भारत में 100% प्रति-हॉलमार्क ज्वेलरी पेश करने वाले पहले ब्रांड के रूप में ख्याति प्राप्त है। कंपनी ने सन् 1864 में स्थापित एक परिवार द्वारा संचालित एकल-स्टोर वाले व्यवसाय से खुद को एक पेशेवर संगठन में तब्दील किया है। अब इसका नेतृत्व 5वीं पीढ़ी कर रही है। टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। ऐसे में, 12 राज्यों के 27 शहरों में इसके 33 स्टोर्स संचालित हो रहे हैं।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *