नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विलय को मंजूरी दे सकती है। कैबिनेट तीनों बीमा कंपनियों के विलय के साथ ही उनमें पूंजी डालने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। इस विलय से तीनों कंपनियों की परिचालन क्षमता, सॉल्वेंसी अनुपात और लाभ बढ़ने की उम्मीद है।
तत्कालीन वित्त मंत्री जेटली ने रखा था विलय का प्रस्ताव
आपको बता दें कि वर्ष 2018-19 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने तीनों इंश्योरेंस कंपनियों के विलय का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने विलय के बाद गठित होने वाली कंपनी को घरेलू शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव दिया था। जेटली ने कहा था कि तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ऑरिएंटल इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का विलय करके एक इंश्योरेंस कंपनी बनाई जाएगी और उसकी लिस्टिंग की जाएगी।