बैंगलोर. कर्नाटक की कांग्रेस-जेडी एस गठबंधन सरकार ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए किसानों का लोन माफ करने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को जेडी एस नेता दानिश अली ने घोषणा की कि कमेटी की ओर से कृषि ऋण माफी योजना को मंजूरी मिल गई है। चुनावी एजेंडे में ही किसानों को राहत देने के लिए ऋण माफ करना था। जेडी एस के दानिश अली ने किसानों के लिए ऋण माफी की जानकारी दी। दानिश ने कहा कि किसान ऋण माफी को कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। इस बारे में डीटेल्स बजट पेश करने के दौरान दिए जाएंगे।
