बैंगलोर. कर्नाटक की कांग्रेस-जेडी एस गठबंधन सरकार ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए किसानों का लोन माफ करने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को जेडी एस नेता दानिश अली ने घोषणा की कि कमेटी की ओर से कृषि ऋण माफी योजना को मंजूरी मिल गई है। चुनावी एजेंडे में ही किसानों को राहत देने के लिए ऋण माफ करना था। जेडी एस के दानिश अली ने किसानों के लिए ऋण माफी की जानकारी दी। दानिश ने कहा कि किसान ऋण माफी को कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। इस बारे में डीटेल्स बजट पेश करने के दौरान दिए जाएंगे।
Tags agriculture news in hindi farmer debt waives hindi samachar hindi samachar for farmers
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …