शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:41:16 AM
Breaking News
Home / राजकाज / सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है एलान : फिच रेटिंग
Dearness Allowance increased from January 2023 to personnel/pensioners under the Fifth Pay Commission

सरकार एक और राहत पैकेज का कर सकती है एलान : फिच रेटिंग

नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स एजेंसी (Fitch rating agency) ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी (Track economy) पर लाने के लिए सरकार एक आने वाले समय में एक और राहत पैकेज (relief package) का एलान कर सकती है, यह पैकेज जीडीपी के एक फीसद के आसपास हो सकती है। फिच (Fitch rating agency) ने हाल ही में भारत की सॉवरेन रेटिंग को निगेटिव कर दिया था। फिच (Fitch rating agency) के डायरेक्टर (सॉवरेन रेटिंग्स) थॉमस रुकमाकेर ने कहा कि भारत अब भी कोरोना के प्रभावों से निकल नहीं पाया है, ऐसे में सरकार आर्थिक हालात सुधारने के लिए कुछ घोषणा कर सकती है।

जीडीपी के 10 फीसद के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी

रुकमाकेर ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीडीपी के 10 फीसद के बराबर के आर्थिक पैकेज (relief package) की घोषणा की थी। पैकेज में शामिल नौ फीसद के बराबर के उपाय गैर-राजकोषीय थे। जबकि बॉन्ड जारी करने और सरकार के कर्ज की जरूरत के लिए जीडीपी के दो फीसद के बराबर घोषणा हुई थी। रुकमाकेर ने कहा कि उम्मीद है कि कुछ जरूरी मदद के लिए आने वाले समय में एक और फीसद के बराबर के राहत पैकेज (relief package) की घोषणा हो सकती है।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *