बता दें भाजपा सरकार ने दो साल पहले बजट में पशु चिकित्सकों के 900 पदों पर भर्ती का घोषणा की थी. लेकिन यह भर्ती शुरू नहीं हो पाई. भर्ती शुरू नहीं होने का मामला विधानसभा में भी उठा. पशुपालन विभाग ने 6 सितंबर को 900 पदों की अभ्यर्थना आरपीएससी में भिजवा दी. विभाग की संयुक्त सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पशु चिकित्सकों के 900 पदों के भरने के लिए 2 प्रतियों में अभ्यर्थना भिजवाई जा रही है. भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी जारी करके चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भिजवाएं. प्रदेश में वर्तमान में 35 बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, 785 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा 1710 पशु चिकित्सालय स्वीकृत हैं. इनमें वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के 1123 में से 167 और पशु चिकित्सा अधिकारी के 1937 में से 929 पद खाली पड़े हैं.
कहां कितने पद खाली
अजमेर 51
अलवर 37
बांसवाडा 61
बाडमेर 62
बीकानेर 32
बूंदी 11
बारां 23
भीलवाड़ा 61
भरतपुर 16
चित्तौड़गढ़ 38
चूरू 23
डूंगरपुर 58
दौसा 16
धौलपुर 17
श्रीगंगानगर 23
हनुमानगढ़ 19
जयपुर 7
जोधपुर 61
जैसलमेर 28
जालौर 28
झालावाड़ 31
झुंझुनूं 16
करौली 15
कोटा 11
नागौर 63
पाली 60
प्रतापगढ़ 28
राजसमंद 45
स.माधोपुर 9
सिरोही 26
सीकर 23
टोंक 21
उदयपुर 76
कुल 1096