जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर पर्यटन भवन में शुक्रवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की शपथ ली।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के मुख्य लेखाधिकारी गार्गी सिंह, संयुक्त निदेशक महेंद्र मोहन सिंह उदावत, राजेश कुमार शर्मा, श्री पवन जैन, पुनीता सिंह, लेखाधिकारी ताराचंद मड़ीवाल, जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष 20 अगस्त सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को आज ही सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई है।