नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट धारकों (जीरो बैलेंस अकाउंट) के लिए नई घोषणा की है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए नए नियमों को सभी बैंकों को मानना होगा और यह सुविधाएं एक सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएंगी. जीरो बैलेंस अकाउंट में बैंकों की ओर से फ्री में बैंकिंग सेवा दी जाती है. इस खाते में कोई भी न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती. इस तरह का अकाउंट किसी भी बैंक में खोला जा सकता है और न्यूनतम बैलेंस न रखने पर भी बैंकों की ओर से कोई जुर्माना नहीं लगाया जा सकता.
