नई दिल्ली। क्रोमेनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (Cromani Steels PVt limited) ने बजट 2020-21 का स्वागत किया। चीन, कोरिया, यूरोपीय संघ, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, थाईलैण्ड और संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्यात या निर्मित 600 एमएम से 1250 एमएम चौड़ाई और 1250 एमएम नॉन-बोनाफाइड उपयोग पर एंटी-डम्पिंग ड्यूटी को रद्द करने के बजट प्रस्ताव का भी स्वागत किया है।
च्चे माल की बढ़ती लागत और अनियमित आपूर्ति समस्या
क्रोमेनी स्टील्स (Cromani Steels) के निदेशक प्रतीक शाह ने कहा कि यह फैसला हजारों एमएसएमई को लाभान्वित करेगा, जो कई महीनों से कच्चे माल की बढ़ती लागत और अनियमित आपूर्ति जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। एंटी-डम्पिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी को वापस लेने से अब अंतिम उपभोक्ता सहित पूरे स्टेनलैस स्टील उद्योग (Stainless steel industry) को फायदा होगा। शाह ने कहा कि एंटी-डम्पिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी को रद्द करने से स्टेललैस स्टील (Stainless steel industry) की कीमतों पर संतुलन बनेगा, जो पिछले 6 से 8 महीनों से कृत्रिम रूप से बढ़ी हुई है। इससे लम्बी दौड़ में उद्योगों को फायदा होगा।
इस्पात क्षेत्र के प्रमुख कच्चे माल पर सीमा शुल्क में राहत की मांग