जयपुर। अगैस्टन मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन रिटेल कंपनी गोमी ने गुरुवार को राज्य में अपने सी7 और सी7 नोट स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी इस माह के अंक तक इसे राज्य के खुदरा विक्रेताओं के बीच लॉन्च करेगी। अगैस्टन मोबाइल इंडिया के सीईओ सुधीर कुमार ने बताया कि इन फोनों में ग्राहक इनकमिंग कॉल्स और डिटेल्स नोटिफिकेशन स्क्रीन पर हाइड कर सकेंगे। फेस मी टेक्नॉलॉजी गोमी के सभी स्मार्टफोन में एक स्टैंडर्ड सिक्योरिटी खूबी होगी। यह फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम के दो संस्करणों में क्रमश: 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। गोमी सी7 और सी7 नोट की शुरुआती कीमत 6499 रुपए से शुरू होगी।
