नई दिल्ली। काफी दिनों तक गिरावट की मार झेलने के बाद अब सोने की कीमतों में तेजी नजर आने लगी है। माना जा रहा है कि इस साल दिवाली में सोने की कीमत 34000 रुपए प्रति 10ग्राम तक पहुंच जाएगा। जानकारों की माने तो रुपए में कमजोरी और वैश्विक परिवेश के चलते सोने की कीमत में तेजी आएगी और दिवाली पीली धातु की कीमत 34000 रुपए तक पहुंच जाएगी।
बाजार में सोने की कीमत 30000-34000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगा,जबकि वैश्विक स्तर पर इसकी कीमत 1260-1400 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकती है। जानकारों की मानें तो घरेलु बाजार में मांग बढ़ने और फसलों की एमएसपी बढ़ने की वजह से रूरल डिमांड बढ़ेगी। इतना ही नहीं हाल के दिनों में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोगों सोने में निवेश करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण वजह डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी कमजोरी का असर सोने की कीमत पर पड़ेगा। जानकारों के मुताबिक अगर फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ती है तो इसका असर सोने के घरेलु डिमांड पर पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एमएसपी के बढ़ने से लोगों की आय बढ़ेगी और लोग सोने में निवेश करेंगे।