नई दिल्ली| अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को 630 रुपये यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 52,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।
चांदी का सितम्बर वायदा भी 779 रुपये यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 58,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
देश के स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी मे तेजी देखी गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 487 रुपये की बढ़त के साथ 52,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 426 रुपये की बढ़त के साथ 58,806 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 20.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।