शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:53:49 PM
Breaking News
Home / बाजार / सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 50000 पार
Gold broke all records, crossed 50000 for the first time

सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 50000 पार

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढऩे की वजह से जुलाई के पहले ही दिन सोने की कीमतों ने एक और इतिहास (Gold prices have another history) रच दिया। एक जुलाई यानी बुधवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव (Gold hajir bhav) अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है। इससे पहले जून माह में सोने ने तीन नए रिकॉर्ड बनाए और एक के बाद एक ये सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते गए।

जयपुर में सोना  50300 रुपए प्रति दस ग्राम

जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 500 रुपए उछल कर ऐतिहासिक ऊंचाई 50,300 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold in Jaipur at Rs 50300 per ten grams) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ चांदी के भाव भी 1200 रुपए के उछाल के साथ पचास हजार का आंकड़ा पार करते हुए 51,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई। जेवराती सोने के भाव भी 500 रुपए की तेजी के साथ 47,300 रुपए प्रति दस ग्राम (Jewelery Gold price Rs 47300 per ten gram) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

एक साल में सोने ने दिया 43 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

पिछले एक साल में सोने ने 43 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न (Gold returns over 43% in a year) दिया है। इतनी तेजी के बाद भी सोने की मांग बनी हुई है। मौजूदा माहौल में निवेशकों को सोने से बेहतर निवेश के लिए कुछ नहीं लग रहा है। ग्लोबल ग्रोथ को लेकर जिस तरह से अनिश्चितता का माहौल है और कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, ऐसे में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में रुझान काफी ज्यादा है।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *