मुंबई। लघु स्वतंत्र उपक्रमों को समर्पित क्लाउड प्लेटफॉर्म गोडैडी ने अपने पहले रीजनल कस्टमर समिट का आयोजन किया। इस स मेलन में पश्चिमी भारत के उपभोक्ताओं को एक प्लेटफॉर्म पर आने और भविष्य में पैदा होने वाली चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करने और अपने विचारों को साझा करने का अवसर दिया गया। इस कार्यक्रम में 180 से अधिक ग्राहकों ने हिस्सा लिया, जिसमें वेब प्रोफेशनल्स और रिसेलर्स शामिल थे। इस स मेलन में गोडैडी के चीफ प्रोडक्ट ऑफीसर स्टीवन एल्ड्रिच शामिल थे, जिन्होंने ‘हाऊ इंडिपेंडेंट वेंचर्स ड्राइव ग्लोबल (स्वतंत्र उपक्रम किस तरह विश्व में रोजगार को बढ़ावा दे सकते हैं) विषय पर संबोधित किया। गोडैडी इंडिया के प्रबंध निदेशक निखिल अरोड़ा ने कहा कि भारत में अपने ग्राहकों का सपोर्ट करने और उनके व्यापार का ऑनलाइन विकास करने के लिए गौडैडी हमेशा उनके साथ मौजूद है।
Tags godaddy hindi samachar jaipur
Check Also
दीक्षांत के महफूज़ में बीच में मीलों की दूरी होने के बाद भी प्यार की शक्ति को टटोला
Mumbai. प्यार और विरह के भावुक सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाईये क्योंकि …