जयपुर। अग्रणी एयरलाइन कंपनी गोएयर जयपुर से हैदराबाद के लिए अपनी दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान की घोषणा की है। 7 अगस्त 2019 से प्रभावी गोएयर फ्लाइट जी8 506 जयपुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। वही गोएयर उड़ान जी8 505 हैदराबाद से शाम 2 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। गोएयर का नया जयपुर-हैदराबाद मार्ग विशेष रूप से छुट्टी मनाने वाले यात्रियों को लाभान्वित करेगा, क्योंकि पर्यटन, कला, संस्कृति और वास्तुकला के लिए दोनों शहरों का बहुत महत्व है। छुट्टी मनाने वाले यात्रियों के साथ, यह हैदराबाद में रहने वाले मारवाड़ी समुदाय को भी अपने ग्रह जनपद में छुट्टी मनाने की सुविधा प्रदान कर लाभान्वित करेगा। यह नया मार्ग काम के लिए शहरों के बीच यात्रा करने वाले व्यापारियों और बिजनेसमैन को भी सुविधा प्रदान करेगा।
