मुंबई| नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गोएयर अगस्त 2019 में समय के सबसे ज्यादा पाबंद एयरलाइन के तौर पर उभर कर आई है। गोएयर ने लगातार 12 महीनों तक ऑन-टाइम-परफॉर्मेंस की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है। आंकड़ों के अनुसार गोएयर ने 85.1 प्रतिशत दर्ज किया है, जो अगस्त-2019 में समयबद्ध तरीके से संचालित घरेलू एयरलाइन्स में सबसे अधिक है। गोएयर के एमडी जेह वाडिया ने कहा कि गोएयर के सभी 4800 कर्मचारियों के लिए इस घोषणा की काफी अहमियत है।
