मुंबई। एयरलाइन कंपनी गोएयर ने जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑन-टाइम प्रदर्शन (ओटीपी) हासिल किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी हाल की रिपोर्ट के अनुसार गोएयर ने 86.8 प्रतिशत ओटीपी दर्ज किया है, जोकि सभी निजी एयरलाइनंस में सबसे अधिक है । इस प्रकार वर्तमान कैलेंडर वर्ष में गोएयर लगातार 6 महीनों से नंबर एक स्थान पर है। जून 2019 के महीने के दौरान गोएयर ने 94 प्रतिशत का उच्चतम लोड कारक हासिल किया। इसके अलावा, इसने 13.3 लाख यात्रियों को सफर कराया। ये संख्या एक ऐसे समय में हासिल की गई है, जिसे सुस्त यात्रा के मौसम के रूप में माना जाता है, खासकर घरेलू यात्रा के लिए, मानसून की शुरुआत के कारण।
