मुंबई। एयरलाइन कंपनी गोएयर ने जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑन-टाइम प्रदर्शन (ओटीपी) हासिल किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी हाल की रिपोर्ट के अनुसार गोएयर ने 86.8 प्रतिशत ओटीपी दर्ज किया है, जोकि सभी निजी एयरलाइनंस में सबसे अधिक है । इस प्रकार वर्तमान कैलेंडर वर्ष में गोएयर लगातार 6 महीनों से नंबर एक स्थान पर है। जून 2019 के महीने के दौरान गोएयर ने 94 प्रतिशत का उच्चतम लोड कारक हासिल किया। इसके अलावा, इसने 13.3 लाख यात्रियों को सफर कराया। ये संख्या एक ऐसे समय में हासिल की गई है, जिसे सुस्त यात्रा के मौसम के रूप में माना जाता है, खासकर घरेलू यात्रा के लिए, मानसून की शुरुआत के कारण।
Tags go-airlines news go-airlines performance hit hindi news hindi samachar
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …