नई दिल्ली। कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया के लिए गंभीर समस्या बन गया है, स्वास्थ ही नहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी कोरोना एक गंभीर चुनौती है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने जॉर्जीएवा ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि इस संकट के चलते वैश्विक ग्रोथ प्रभावित हो सकती है और कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मौजूदा वर्ष में ग्रोथ रेट पिछले साल के 2.9 फीसद से नीचे जा सकती है।
कोरोना वायरस वैश्विक समस्या बन गई
आईएमएफ चीफ ने कहा कि अब कोरोना वायरस वैश्विक समस्या बन गई है। उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाए जाने की बात कही है। जॉर्जीएवा ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस के फैलने से लोगों में डर का माहौल बन गया है, इस वायरस को रोकने के लिये जो कदम उठाये जा रहे हैं, उससे आर्थिक गतिविधियों पर भी भारी असर पड़ रहा है। आईएमएफ चीफ ने कहा कि इस समस्या के कारण 2020 में वैश्विक ग्रोथ पिछले साल के स्तर से नीचे आ जाएगी। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने जनवरी में वैश्विक ग्रोथ के 3.3 फीसद रहने का अनुमान जताया था और वैश्विक ग्रोथ पिछले साल की तुलना में करीब आधा फीसद रहने का अनुमान है।