बैंगलुरू. युनाईटेड नेशंस ग्लोबल कॉम्पैक्ट न्यूयॉर्क के स्थानीय नेटवर्क ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया ने अपने सालाना कार्यक्रम 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 8 जून 2018 को किया। सम्मेलन का विषय सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट गोल्स, अ ब्लूप्रिन्ट फॉर एक्शन था। सम्मेलन का नेतृत्व बीईएमएल के सीएमडी डे के होटा ने किया। इस अवसर पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने वीडियो कॉफ्रैंसिंग के जरिए सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया, ओएनजीसी और बीईएमएल को बधाई देता हूं, जिन्होंने स्थायी विकास के लक्ष्यों पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रवक्ताओं में एडमिन कमेटी, जीएसएनआई के चेयरपर्सन उद्देश्य कोहली यून रेजीडेंट कॉ-ऑर्डिनेटर यूरी अफानासीव शामिल थे।
Tags blue print gcni exchanger united nationals global compact
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …