नई दिल्ली। शोध-केंद्रित, वैश्विक एकीकृत फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने भारत में गुर्दे के कैंसर (किडनी के कैंसर) (Kidney Cancer) का इलाज करने के लिए सुनिटीनबोराल कैप्सूल (Sunitinboral Capsule) का सामान्य संस्करण सुटिब लॉन्च किया। दवा इनोवेटर ब्रांड (Drug innovator brand) की एमआरपी की तुलना में लगभग 96 फीसदी कम एमआरपी पर लॉन्च की गई है। सुनिटीनिब (Sunitinib) यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration) द्वारा भी अनुमोदित है। गुर्दे के कैंसर (Kidney Cancer) गुर्दे में छोटी नलियों के अस्तर में अनियंत्रित कोशिका वृद्धि की बीमारी है।
भारत में गुर्दे के कैंसर के करीब 40,000 मरीज
पिछले एक दशक में, इस बीमारी (Kidney Cancer) के प्रतिमान को बदलने के लिए अनुसंधान और दवा विकास में प्रगति शुरू हुई है। सुनिटीनिब एक ओरल मल्टी-किनैस इनहिबिटर है, जो कोशिका के विकास को बढ़ावा देने वाले कई एंजाइमों को अवरुद्ध करके काम करता है। यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (Gastrointestinal stromal tumors) और एडवान्स्ड रीनल सेल कार्सिनोमा के कुछ रोगियों के उपचार के लिए उपयोगी है। यह कुछ प्रकार के पैंक्रियाटिक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Pancreatic neuroendocrine tumor) वाले रोगियों के लिए भी स्वीकृत है। ग्लोबोकेन 2020 (Globocaine 2020) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में गुर्दे के कैंसर (Kidney Cancer) के करीब 40,000 मरीज हैं।