मुंबई। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने विभिन्न घटनाओं के बाद जुलाई में अब तक विभिन्न एयरलाइन के 20 से अधिक पायलटों को अस्थायी रूप से ड्यूटी से हटा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह कहा।अधिकारी ने कहा कि इन पायलटों को विमान उड़ाने को लेकर तीन से छह महीने के लिये पाबंदी लगायी गयी है।एक महीने में हवाईजहाज के रनवे से बाहर निकलने / फिसलने जैसे पांच घटनाएं हुई।अधिकारी ने कहा, ‘‘इस महीने हमने कई घटनाएं देखी जिसके कारण इन पायलटों पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगायी गयी है। हमने अब तक 20 से अधिक पायलटों पर अस्थायी तौर पर विमान उड़ाने को लेकर पाबंदी लगायी है। जांच अभी लंबित है।’’ अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ घटनाओं की जांच को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के हवाल किया गया है। अन्य घटनाओं की जांच का काम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) खुद कर रहा है।
