नई दिल्ली। जीआईए इंडिया (GIA India) ने अपना पहला वर्चुअल एलुमनाईगेस्ट सेशन आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. सी. विनोद हयाग्रीव, प्रबंध निदेशक और निदेशक सी. कृष्णोह चेट्टी ग्रुप ऑफ ज्वैलर्स उपस्थित थे, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी जेमस्टोन और डायमंड के साथ एक रिटेल ब्रांड के प्रबंधन और विकास के बारे में बात की और परिवर्तनों और चुनौतियों के बीच प्रासंगिकता के बारे में बताया।
उपभोक्ताओं को शिक्षित करना..
कार्यक्रम की शुरुआत जीआईए इंडिया (GIA India) के प्रबंध निदेशक श्रीराम नटराजन (Shriram Natrajan) द्वारा डॉ हयाग्रीव के त्वरित परिचय के साथ हुई। जीआईए के पूर्व छात्रों के लिए एक संदेश के रूप में डॉ. हयाग्रीव ने कहा, ‘जीआईए (GIA) के साथ हमारे संबंध के कारण यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन सिद्धांतों को बनाए रखें जो हमने सीखा है, यानि उपभोक्ताओं को शिक्षित करना, नैतिक होना और अच्छी तरह से सारी बातों को बताकर ही बेचना।
कोरोना से प्रभावित हुई भारत में सोने की खरीद, तीसरी तिमाही में मांग 30% गिरी