मंगलवार, सितंबर 17 2024 | 02:02:35 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र में जनरेटिव एआई सर्विस अमेज़न बेडरॉक उपलब्ध हुई
Generative AI Service Amazon Bedrock Available in AWS Asia Pacific (Mumbai) Region

एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र में जनरेटिव एआई सर्विस अमेज़न बेडरॉक उपलब्ध हुई

बैंगलुरू। अमेज़न.कॉम कंपनी, अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) ने आज एडब्लूएस समिट बैंगलुरू में अमेज़न बेडरॉक एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र में उपलब्ध होने की घोषणा की। अमेज़न बेडरॉक ग्राहकों को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) एप्लीकेशंस और अनुभव निर्मित करने और उनका विस्तार करने का सबसे आसान, सबसे तेज और सबसे सुरक्षित मार्ग प्रदान करता है।

इस नई टेक्नोलॉजी का लाभ पूरे विश्व के ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए अमेज़न बेडरॉक 2023 से चुनिंदा क्षेत्रों द्वारा पूरे विश्व के ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र में अमेज़न बेडरॉक की उपलब्धता से देश के ग्राहक, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन और विनियमित उद्योगों की कंपनियाँ जनरेटिव एआई के साथ इनोवेट कर सकेंगी और जनरेटिव एआई एप्लीकेशंस वो कहाँ संचालित और स्टोर कर सकती हैं, इस बारे में ज्यादा विकल्प प्राप्त कर सकेंगी। जनरेटिव एआई वर्कलोड एंड यूज़र के नजदीक स्थापित करने से लो लेटेंसी जरूरतों वाले ग्राहकों को भी मदद मिलेगी। जनरेटिव एआई एप्लीकेशंस में लो लेटेंसी तीव्र प्रोसेसिंग और रिस्पॉन्स टाईम के लिए जरूरी है, जो ऑन-द-फ्लाई कंटेंट निर्माण, इंटरैक्टिव यूज़र अनुभव और रियल-टाईम कन्वर्सेशनल जानकारी जैसे एआई टास्कों के लिए आवश्यक है।

शालिनी कपूर, चीफ टेक्नोलॉजिस्ट – एपीजे पब्लिक सेक्टर, डायरेक्टर – एडब्लूएस इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘एडब्लूएस ग्राहकों को अपने जनरेटिव एआई के सफर में एक्सपेरिमेंटेशन से प्रोडक्शन तक प्रभावशाली और सुरक्षित तरीके से तेजी लाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे ग्राहक विकल्प को महत्व देते हैं; कुछ बिल्कुल शुरुआत से बनाना पसंद करते हैं, जबकि अन्य विशेष उपयोगों के अनुकूलित मॉडल पसंद करते हैं। हम भारत के संगठनों को परफॉर्मेंस देने वाला किफायती इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना चाहते हैं, जो उन्हें जनरेटिव एआई के साथ निर्माण करने के लिए जरूरी है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत में अमेज़न बेडरॉक की उपलब्धता भारत में बड़े उद्यमों, स्टार्टअप्स, स्वतंत्र सॉफ्टवेयर वेंडर्स, और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों द्वारा इनोवेशन में तेजी लाएगी, और जनरेटिव एआई में उनकी प्रतिभा को अपस्किल करने के प्रयासों में मदद करेगी।’’

Check Also

सैमसंग ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ 2024 ने ग्रैण्‍ड फिनाले के लिये 10 फाइनलिस्‍ट टीमों की घोषणा की

गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने आज अपने प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो 2024’ की टॉप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *