बेंगलुरु। अमेजन डॉट इन (amazon.in) ने अमेजन प्राइम मेंबर्स (amazon prime members) के लिए एक नया प्राइम बेनेफिट पेश किया है, जो खासकर गेमिंग के शौकीनों के लिए है। भारत में प्राइम मेंबर्स अब अपनी प्राइम मेंबरशिप के साथ मोबाइल गेमिंग कंटेंट का आनंद ले सकते है, जिसमें कलेक्टीबल कैरेक्टर्स, अपग्रेड, इन-गेम करेंसी और सभी मोबाइल गे स के बीच प्राइम-ओनली टूर्नामेंट जैसे फ्री इन-गेम कंटेंट तक पहुंच शामिल है।
ये देख सकेंगे
प्राइम मेंबर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल गेम्स जैसे मोबाइल लेजेंड्स बैंग बैंग और भारतीय गेम्स जैसे वल्र्ड क्रिकेट चै िपयनशिप से कंटेंट हासिल कर सकते हैं। अमेजन इंडिया के डायरेक्टर एंड हेड (प्राइम) अक्षय साही ने बताया कि लॉन्च के अवसर पर कंटेंट में शामिल है वल्र्ड क्रिकेट चै िपयनशिप के लिए स्टेडियम अनलॉक, माफिया सिटी के लिए 50 गोल्ड और 10 हजार नकद, मोबाइल लेजेंड्सरू बैंग बैंग से एक आइटम चेस्ट और हीरो एवं स्किन ट्रायल काड्र्स और वल्र्ड विथ फ्रेंड्स 2 से एक मिस्ट्री बॉक्स।