नई दिल्ली| भारत की शीर्ष खिलौना कंपनी फनस्कूल इंडिया लिमिटेड ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपनी बहन के साथ इस खूबसूरत रिश्ते का उत्सव मनाने के लिए उपहार देने के विकल्पों का विशेष सेट तैयार किया है। फनस्कूल की तरफ से मात्र 399/- रुपए से शुरू होने वाले इन अद्भुत उपहार विकल्पों के साथ राखी का त्यौहार मनाइए। फनस्कूल इंडिया के हैंडीक्राफ्ट्स नामक अनोखे आर्ट एंड क्राफ्ट सेट्स को उपहार में देकर अपनी बहन की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करें! डीआईवाय फ्रिज मैग्नेट की श्रृंखला से सजी स्वीट ट्रीट्स का उपहार देकर उन्हें उत्साहित करें। उत्पादों की फन डो रेंज में अल्टीमेट डो एंड टूल किट आपको अपनी बहन के साथ बेहतरीन समय बिताने में मदद करेगी, क्योंकि इस किट में 10 रंगों का आटा, कटर्स, सांचे, स्टैम्पर्स और उपकरणों की एक पूरी श्रृंखला मौजूद है।
