मुंबई। फुलर्टन इंडिया ने मंगलवार को अपना ग्राहकोन्मुखी अभियान शुरू किया। इस अभियान के जरिए उक्त एनबीएफसी ने अपने ब्रांड वायदे रिश्ता स मान का को दर्शाया है। यह व्यापक एवं भावनात्मक अभियान इनके ग्राहकों के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। फुलर्टन इंडिया की प्रबंध निदेशक राजश्री ना िबयार ने कहा कि हम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कामकाज करते हैं और बेहतर अनुभव प्रदान करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। फुलर्टन इंडिया के महाप्रबंधक शिल्पा देसाई ने बताया कि कंपनी आसान ईएमआई विकल्पों के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एसएमई लोन एवं हाउसिंग लोन उपलब्ध कराता है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। इसकी शाखाओं की सं या 626 है, जिनमें 13,000 से अधिक कर्मचारी हैं जो देश भर के 600 शहरों एवं 58,000 से अधिक गांवों के 2.8 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
Tags bollywood hindi news business hindi news business hindi samachar Fullerton India launches customer oriented campaign hindi news hindi news of Fullerton India launches customer oriented campaign hindi samachar jaipur business news jaipur business samachar jaipur hindi news latest hindi news of Fullerton loan latest news of Fullerton loan
Check Also
सेल्सफोर्स ने तीव्र वृद्धि करते हुए भारत में अपना विस्तार किया
सेल्सफोर्स इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए राजस्व में पिछले वर्ष …