मुंबई। फुलर्टन इंडिया ने मंगलवार को अपना ग्राहकोन्मुखी अभियान शुरू किया। इस अभियान के जरिए उक्त एनबीएफसी ने अपने ब्रांड वायदे रिश्ता स मान का को दर्शाया है। यह व्यापक एवं भावनात्मक अभियान इनके ग्राहकों के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। फुलर्टन इंडिया की प्रबंध निदेशक राजश्री ना िबयार ने कहा कि हम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कामकाज करते हैं और बेहतर अनुभव प्रदान करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। फुलर्टन इंडिया के महाप्रबंधक शिल्पा देसाई ने बताया कि कंपनी आसान ईएमआई विकल्पों के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एसएमई लोन एवं हाउसिंग लोन उपलब्ध कराता है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। इसकी शाखाओं की सं या 626 है, जिनमें 13,000 से अधिक कर्मचारी हैं जो देश भर के 600 शहरों एवं 58,000 से अधिक गांवों के 2.8 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
