नई दिल्ली। अडानी ग्रुप (Adani Group) लोन विवाद (Loan Issue) अब तूल पकड़ता जा रहा है. फ्रांस की कंपनी Amundi ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of India) (SBI) को सीधे सीधे धमकी दी है अगर बैंक ने ऑस्ट्रेलिया में अडानी (Adani) के कार्माइकल कोल माइन (Carmichael coal mine) को दिए जाने वाले 5000 करोड़ रुपये के लोन पर रोक नहीं लगाई तो वो SBI के ग्रीन बॉन्ड्स को बेच देगा.
SBI को फ्रांस की कंपनी की धमकी
कंपनी के डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल कॉर्पोरेट क्लाइंट्स & ESG जीन जैक्स बार्बरीज के ने कहा है कि ‘हमें लगता है कि SBI को इस अडानी (Adani Group) के इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस नहीं करना चाहिए, हालांकि ये उनका फैसला होगा, लेकिन हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ हैं कि अगर वो ऐसा करते हैं तो हम भी तुरंत बॉन्ड्स बेच देंगे.’
‘हमने कह दिया, अब SBI के जवाब का इंतजार’
उन्होंने कहा कि ‘खदान को फाइनेंस करना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ग्रीन बॉन्ड से फाइनेंस होने वाली गतिविधियों के बिल्कुल विरुद्ध होगा. हमने SBI से इस बारे में बात की है और लोन नहीं देने के लिए भी कहा है, अब हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.’
2 साल तक सभी तरह के लोन चुकाने से मिल जाएगी राहत, SBI लाया ये स्कीम