रविवार, मार्च 09 2025 | 08:31:23 PM
Breaking News
Home / अन्य सभी / हनुमानगढ (रावतसर) में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक व मिटटी गूंथने की मशीन का निः शुल्क वितरण कार्यक्रम
Free distribution program of electric-operated wheel and clay kneading machine by Shriyade Mati Kala Board in Hanumangarh (Rawatsar)

हनुमानगढ (रावतसर) में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक व मिटटी गूंथने की मशीन का निः शुल्क वितरण कार्यक्रम

जयपुर। हनुमानगढ जिले के रावतसर में मंगलवार को माटी कला कामगारों के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोर्ड के चैयरमैन प्रहलाद राय टाक ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में मिट्टी कामगारों को स्वालंबी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत हनुमानगढ जिले में लॉटरी द्वारा चयनित 20 कामगारों को 11 फरवरी से 20 फरवरी तक हनुमानगढ में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया तथा स्वरोजगार को बढावा देने हेतु पात्र लाभार्थियों को मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में हनुमानगढ से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, बीजेपी ओबीसी मोर्चा हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन बागोरिया, हनुमानगढ भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष सोना देवी उपस्थित रहे।

Check Also

घर से बेदखल के आदेश पर लगा स्टे

माननीय न्यायालय उपखंड अधिकारी ने बेटे और बहू को घर से बेदखल करने के दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *