Jaipur. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises F.P.O.) के 20,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर पर चोट पहुंचाई और यह 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया व दो महीन के निचले स्तर 3,446 रुपये को छू गया। विश्लेषकों ने हालांकि इस पेशकश में आवेदन करने की सलाह दी है और शेयर पर तेजी का नजरिया दोहराया है क्योंकि अक्षय ऊर्जा में समूह का खासा कारोबार है।
FPO निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका
केआर चोकसी होल्डिंग्स (KR Choksi Holdings) के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, एफपीओ निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका होगा क्योंकि ये रकम अक्षय ऊर्जा, सड़क परिसंपत्तियों व अन्य बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों (एयरपोर्ट समेत) को आवंटित किए गए हैं। चूंकि अक्षय ऊर्जा देसी अर्थव्यवस्था के लिए बढ़त का अगला जरिया होगा, ऐसे में इस ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाली कोई कंपनी निवेश आकर्षित करेगी। इसलिए हम शेयर में पहले के मुकाबले सकारात्मकता की उम्मीद कर रहे हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ के लिए 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर है।