शनिवार, नवंबर 23 2024 | 09:21:56 AM
Breaking News
Home / रीजनल / चुनाव प्रक्रियाओं की बारीकी से दी जा रही जानकारियां
Young voters who have completed 18 years of age by October 1, 2023 will also be able to vote in the upcoming assembly elections

चुनाव प्रक्रियाओं की बारीकी से दी जा रही जानकारियां

 रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम हुआ प्रारंभ

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन विभाग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावों के सुचारू रूप से सम्पादन के लिए तैयारियाँ की जा रही है। इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम एचसीएम, राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार से प्रारम्भ हुआ ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के ज़रिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं एवं संबंधित नियम-क़ानून की व्यावहारिक जानकारियां दी जा रही है, ताकि आगामी चुनाव कार्यों का संपादन बेहतर रूप से किया जा सके ।

गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा नॉमिनेशन, स्क्रूटनी, ईवीएम-वीवीपैट, चुनाव चिन्ह का आवंटन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पेड न्यूज एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी), पोस्टल बैलेट आदि विषयों से प्रतिभागियों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर श्री प्रणव सिंह, श्री रौनक बैरागी, श्री सय्यैद नासिर, श्री राजेश रंजन वर्मा, श्री विवेक राय, श्री सुनील शर्मा, श्री कपिल शर्मा द्वारा निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि यह चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम 23 से 26 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 रिटर्निंग अधिकारी एवं 224 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भाग ले रहे हैं।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *