नई दिल्ली. धौलपुर जिले में आयकर विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए राजकीय ठेकेदार मुरारी लाल सिंघल और मां कैला देवी कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा है। मेसर्स मां कैला देवी कोल्ड स्टोरेज में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ओएसडी रहे धीरेंद्र गोपाल कमठान की पत्नी कल्पना कमठान राधेश्याम गर्ग, ओम प्रकाश अग्रवाल और राजकीय ठेकेदार मुरारीलाल लाल सिंघल पार्टनर हैं। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम सुबह 8 बजे पहुंच गई थी। टीम ने एक साथ मां कैला देवी कोल्ड स्टोरेज और राजकीय ठेकेदार मुरारीलाल सिंह के आवास पर छापा मारा। टीम ने मुरारी लाल सिंघल के घर के सभी सदस्यों को अंदर रखा। वहीं आयकर विभाग की दूसरी टीम द्वारा रीको एरिया स्थित मां कैला देवी कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की जा रही है। कोल्ड स्टोरेज पर सभी रिकॉर्ड को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों जगह मुख्य गेट पर पुलिस बल भारी तादाद में तैनात किया है। आयकर विभाग द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा रहा। आयकर विभाग के आला अधिकारी करीब आधा दर्जन गाड़ियों से वहां पहुंचे जो लगातार कार्रवाई को अंजाम दिए। कार्यालय के कनिष्ठ सहायक के मुताबिक मेसर्स मां कैला देवी कोल्ड स्टोरेज में 4 पार्टनर है जिसमें ओम प्रकाश अग्रवाल, मुरारी लाल सिंघल, राधेश्याम गर्ग और कल्पना कमठान कोल्ड स्टोरेज में पार्टनर हैं। कल्पना पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ओएसडी रहे धीरेंद्र कुमार की पत्नी हैं। राजकीय ठेकेदार मुरारी लाल सिंघल और राधेश्याम गर्ग सीएम राजे के नजदीकी हैं।
