सीकर. अजीतगढ़ में समता सैनिक दल की जिला इकाई का गठन और अम्बेडकर वाचनालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर राज्य कमाण्डर ओ पी बौद्ध मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कमान्डर एच पी बौद्ध ने की। कार्यकारिणी में संघाय कमांडर विनोद कुमार वर्मा को चुना गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमाधोपुर ब्लॉक के ब्लॉक कमाण्डर सतपाल, समाजसेवी पूरण मल गोठवाल, अर्जुन लाल सोरठा, रणजीत चुंदवाल, निरंजन वर्मा, सुभाष सुटवाल, विनोद मेहरा, प्रेम प्रकाश वर्मा, पंकज वर्मा, पंकज कुमार गोठवाल सहित कई लोग शामिल हुए।
