गुरुवार, अप्रैल 24 2025 | 12:19:39 PM
Breaking News
Home / राजकाज / वन मंत्री ने बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी जीर्णाेद्धार स्थल डबकन का किया दौरा
Forest Minister visited Dubkan, the Russian Queen restoration site approved in the budget announcement.

वन मंत्री ने बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी जीर्णाेद्धार स्थल डबकन का किया दौरा

वन अधिकारियों व ग्रामीणों से चर्चा कर कहा ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने हेतु पर्यावरण के अनुकूल करें प्रस्ताव तैयार नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिला स्थित राजगढ के ग्राम दबकन में बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी के महल के जीर्णाेद्धार के स्थल का दौरा किया।

मंत्री शर्मा ने ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही पेश किए बजट में रूसी रानी में विकास कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों से इसके जीर्णाेद्धार, सौन्दर्यकरण एवं ग्रामीण पर्यटन में इजाफे के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रकृति के अनुकूल इस पर्यटन स्थल को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करें, जिससे यहां के लोगों की अर्थिक गतिविधियां बने, लोगों का पर्यावरण, ऐतिहासिक स्थलों एवं हमारी संस्कृति से जुडाव मजबूत हो सके।

पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की-

मंत्री शर्मा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजौरगढ टहला स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल नीलकंठ महादेव के मंदिर में अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि महाशिव रात्रि का यह पर्व सनातन संस्कृति में विशेष स्थान रखता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके उपरान्त मंत्री शर्मा ने रैणी के ग्राम रूजामडोली के कंडेरा धाम में आयोजित 11 कुंडिय यज्ञ के पूर्ण आहुति कार्यक्रम में शिरकत की।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *