राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह, जिले के पंच गौरव कार्यक्रम की पुस्तिका का किया विमोचन- जिले के 70 करोड रूपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
जयपुर। राजस्थान स्थापना दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की कडी में चौथे दिन शुक्रवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में विकास एवं सुशासन उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम का पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, शुभारम्भ किया तथा जिले के पंच गौरव कार्यक्रम की पुस्तिका का विमोचन किया। जिले के पंच गौरवों में एक जिला-एक उत्पाद के रूप में प्याज, एक जिला-एक प्रजाति के रूप में अर्जुन, एक जिला-एक खेल के रूप में कुश्ती, एक जिला-एक पर्यटन स्थल के रूप में सरिस्का टाईगर रिजर्व एवं एक जिला-एक उत्पाद के रूप में ऑटो मोबाइल पार्ट्स सम्मलित हैं।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण-
भीलवाडा के चित्रकूट धाम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से अलवर जिले में सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान-समृद्ध राजस्थान के उद्देश्य को साकार करते हुए प्रदेश में करीब 10 हजार करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। वहीं राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (आरजेएचएस) का शुभारम्भ किया एवं प्रदेश के सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिकाओं का विमोचन कर ई-उपचार एप को भी लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निकायों के सशक्तिकरण के नगरीय विकास विभाग द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्रक्रिया का सरलीकरण, रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक, हरित अरावली विकास परियोजना, नये जिलों में डीएमएफटी गठन एवं राशन दुकानों को अन्नपूर्णा भण्डार बनाने के दिशा-निर्देश व आदेश जारी किए।
विकास एवं सुशासन की ओर अग्रसर राजस्थान
वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा सडक, विद्युत, चिकित्सा, पेयजल, रोजगार, उद्योग इत्यादि सभी क्षेत्रों को तहजीह देते हुए प्रदेश को विकास एवं सुशासन की ओर तेजी से आगे बढाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण सौगातों के साथ जनहितैषी योजनाएं प्रारम्भ की जा रही है।
जिले के इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
कार्यक्रम में अलवर जिले के चहुंमुखी विकास के लिए 70 करोड 6 लाख 56 हजार रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 47 करोड 10 लाख 46 हजार रूपये की लागत के 14 कार्यों का शिलान्यास एवं 22 करोड 96 लाख 1 हजार रूपये की लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण किया गया। शिलान्यास कार्यों में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के 18 करोड 58 लाख रूपये की लागत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरैण एवं साहडोली में नवीन भवन निर्माण कार्य, उच्च शिक्षा विभाग के 4 करोड 50 लाख रूपये की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय कठूमर के विकास कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 1 करोड 35 लाख 14 हजार रूपये की लागत के समसा के तहत विभिन्न विद्यालयों में क्षमता वृद्धि के 6 कार्यों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 5 करोड 60 लाख रूपये की लागत के रैणी एवं अलवर में छात्रावास के भवन निर्माण कार्य, परिवहन विभाग के 71 लाख 5 हजार रूपये की लागत के कार्यशाला मरम्मत एवं अनुरक्षण विकास कार्य एवं जलदाय विभाग के 16 करोड 35 लाख 82 हजार रूपये की लागत से थानागाजी के ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता का शहरी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता कार्यों में परिवर्तन संबंधी विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही अलवर सहित अन्य जिलों के लिए सरकारी भवनों पर रूफटॉफ सौलर संयंत्र स्थापना हेतु 3 हजार करोड रूपये से अधिक के कार्याें का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार लोकार्पण कार्यों में स्कूली शिक्षा विभाग के 6 करोड 65 लाख 62 हजार रूपये की लागत के समसा के तहत विभिन्न विद्यालयों में क्षमता वृद्धि के 11 कार्यों, पशुपालन विभाग के 98 लाख 4 हजार रूपये की लागत के पशु चिकित्सा उप केंद्र के 5 निर्माण कार्यों, ऊर्जा विभाग के 11 करोड 9 लाख 16 हजार रूपये की लागत से मोलावास में सौलर संयंत्र स्थापना कार्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 4 करोड 22 लाख 92 हजार रूपये की लागत के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती रेणु मिश्रा, श्री प्रदीप पंचौली एवं पूर्णिमा पंचौली ने किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, श्री अशोक गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।