सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी – वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री
जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को नव वर्ष विक्रम संवत-2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के सुअवसर पर अलवर स्थित आदर्श शिक्षा समिति द्वारा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित नव वर्ष महोत्सव व होली मिलन समारोह में शिरकत की।
शर्मा ने आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमजन को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्र स्थापना एवं राजस्थान दिवस की शुभकामना दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा की महती भूमिका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आधारित लघु नाटिका की चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का जरूरत के आधार पर प्रयोग किया जाना चाहिए, अनावश्यक प्रयोग एक प्रकार के नशे के समान है, सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों के साथ-साथ हम सबको भी बचना चाहिए। सोशल मीडिया ने बच्चों को सर्वांगीण विकास के आवश्यक पारंपरिक खेलों से दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया के सदुपयोग एवं दुरुपयोग के बारे में सचेत करना चाहिए।
उन्होंने विधायक निधि से आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर में सभागार कक्ष के निर्माण एवं आदर्श विद्या मंदिर राजेंद्र नगर में पेयजल की व्यवस्था कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रतिभावान बच्चों द्वारा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकी, रंगोली, मेहंदी, रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी एवं चित्राकला प्रतियोगिता की सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
नव वर्ष महोत्सव व होली मिलन समारोह में की शिरकत —
श्री संजय शर्मा ने राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित नव वर्ष महोत्सव व होली मिलन समारोह में शिरकत की। उन्होंने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अधिकारी एवं कार्मिक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण व पुनित कार्य कर रहे है। सभी आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए अनवरत रूप से इसी प्रकार कार्य करते रहे। इस दौरान श्री शर्मा ने अपने प्रतिदिन के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।