राणा सांगा वीरता, पराक्रम व देशभक्ति की मिसाल – पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री
जयपुर। वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर जिले के बसवा में स्थित महान योद्धा राणा सांगा के महाप्रयाण स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शर्मा ने राणा सांगा को नमन कर कहा कि राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत मातृभूमि भक्त महान योद्धा राणा सांगा राष्ट्र की अस्मिता के प्रतीक हैं। वीर प्रसूता भूमि राजस्थान के शूरवीरों में अग्रणी पंक्ति में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राणा सांगा ने खतौली के युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराया और खानवा के युद्ध में बाबर जैसे आक्रांता के विरूद्ध लडते हुए वीरता, पराक्रम व देशभक्ति का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि राणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई जैसे शूरवीर हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए विदेशी आक्रांताओं ये लौहे के चने चबवाए थे। इन महान राष्ट्रभक्तों ने देश की आन-बान की रक्षा करते हुए अपना सर्वत्र न्योछावर किया। युवा पीढी को इन राष्ट्रभक्तों से देशभक्ति की प्रेरणा लेकर देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा सांसद के बयान से देश की अस्मिता पर चोट पहुंची है अतः देश से माफी मांगे।
राणा सांगा का पैनोरमा बनाने के होंगे सकारात्मक प्रयास—
शर्मा ने कहा कि बसवा की इस पावन भूमि पर राणा सांगा ने अंतिम सांस ली थी। इस ऐतिहासिक और पावन भूमि पर उनके पराक्रम व राष्ट्रभक्ति पूर्ण जीवन से हम सब खास तौर पर युवा व आने वाली पीढी प्रेरणा लेती रहे इसके लिए इस स्थान पर राणा सांगा का भव्य पैनोरमा बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। पैनोरमा के लिए राज्य सरकार ने भूमि आरक्षित भी की है। इस दौरान उन्होंने राणा सांगा के महाप्रयाण स्थल पर पौधा लगाकर राणा सांगा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके पश्चात वन मंत्री ने ग्राम झाझीरामपुरा में निर्माणाधीन लवकुश वाटिका का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस लवकुश वाटिका को और सुन्दर स्वरूप प्रदान करने हेतु नवीन प्रस्ताव बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें। उन्होंने करनावर धाम पर पहुंचकर वन अधिकारियों को निर्देश दिये कि करनावर में नगर वन बनाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए। शर्मा ने ग्राम झाझीरामपुरा के प्राचीन शिव मंदिर व ग्राम करनावर में दत्तात्रोय आश्रम सांवलिया जी धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।