नई दिल्ली। ड्राइवर्स को सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के प्रति विनम्र एवं स मान पूर्ण बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए फोर्ड (Ford) ने अपने वार्षिक सड़क सुरक्षा सर्वे (Ford’s annual road safety survey) के परिणाम जारी किए।
व्यवहारिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की जरूरत
तीसरे संस्करण में, फोर्ड कार्टेसी सर्वे (Ford’s annual road safety survey) ने सड़क पर चलने के उत्तम व्यवहार के बीच आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं को उजागर किया तथा एक विस्तृत और व्यवहारिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की जरूरत पर रोशनी डाली, ताकि सड़क के सुरक्षित उपयोग की आधारशिला रखी जा सके। ड्राइविंग लाइसेंस धारक अनेक उत्तरदाताओं ने मौलिक ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी की कमी प्रदर्शित की।