नई दिल्ली. फोर्ड ने अपने फोर्ड फिगो 2019 को शनिवार को उतारा है। यह पांच लाख पन्द्र हजार रुपए में फोर्ड की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। 1,200 से अधिक नए पार्ट के साथ विस्तृत रूप से डिजाइन की गई फोर्ड फिगो में ज्यादा स्टाइलिश एक्सटीरियर एवं इंटीरियर के साथ सुरक्षा तकनीक और नया इंजन है, जो ज्यादा पावर एवं बेहतर ड्राईविंग प्रदान करता है। अनुराग महरोत्रा प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर फोर्ड इंडिया ने कहा ब्रांड के रूप में फीगो की व्यवहारिकता एवं फायदेमंद ऑफर के कारण पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद है। आज के ग्राहकों की तीव्र जीवन शैली के कारण चाहे लुक्स की बात हो ड्राईविंग के मनोरंजक गुणों की सुरक्षा की या फिर स्वामित्व के सबसे किफायती अनुभव की 2019 फोर्ड फीगो हर मामले में अद्भुत है।
