मटर-अरहर का करेंगे आयात
दलहन आयात की अनुमति का असर कीमतों पर पड़ेगा
केंद्र सरकार खरीफ विपणन सीजन 2019-20 के लिए अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के किसानों को मंडियों में अरहर 4,800 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचनी पड़ी। कर्नाटक की गुलबर्गा मंडी के दलहन कारोबारी चंद्रशेखर नादर ने बताया कि चार लाख टन अरहर के आयात की मंजूरी तो प्राइवेट दाल मिलो को दी है।
यह भी पढें : दलहन आयात ने तोड़ी किसानों की कमर
चना और मसूर के दाम समर्थन मूल्य से नीचे
इसके अलावा करीब दो लाख टन अरहर का आयात सरकारी सत्र पर भी होगा। केंद्र सरकार ने मोजाम्बिक से अरहर आयात के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। चना, मसूर, मटर और मूंग के अन्य साथ ही रबी दलहन की आवक घरेलू मंडियों में आगे बढ़ेगी। अत: आयात की अनुमति का असर इनकी कीमतों पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि चना और मसूर आदि के दाम पहले ही समर्थन मूल्य से नीचे बने हुए हैं।