पेयोनीर के कंट्री मैनेजर रोहित कुलकर्णी ने कहा पेयोनीर फोरम का तीसरा संस्करण चार शहरों दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में आयोजित हो रहा है। इस फोरम में अमेजन, शॉपिफाई, ईबे, गूगल एक्सप्रेस और सेवा प्रदाताओं जैसे डीएचएल और हाईपर एसकेयू आदि से वक्ताओं ने भाग लिया। यह फोरम आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, डायश बैंक और सिटी बैंक जैसे बैंकों के औद्योगिक विशेषज्ञों को भी होस्ट करेगा, जो एसएमबी के लिए डिजिटल बैंकिंग के अभियानों पर बोलेंगे। पेयोनीर फोरम के इस संस्करण का उद्देश्य नए व वर्तमान क्रॉस बॉर्डर विक्रेताओं को फायदा प्रदान करना है। इस ईवेंट में तीन थी स होंगी। ‘पेयोनीर पाठशाला ‘पेयोनीर परिचय और अंत में ‘पेयोनीर प्रतियोगिता है, जो विक्रेताओं के जोश को बढ़ाएगी। ‘पेयोनीर परिचय में वो सत्र होंगे, जिनमें प्रतिभागी क्योरेटेड सर्विस प्रदाताओं के साथ तारीख को गति दे सकेंगे और मार्केटप्लेस डोमेन विशेषज्ञों से मिल सकेंगे।
