पेयोनीर के कंट्री मैनेजर रोहित कुलकर्णी ने कहा पेयोनीर फोरम का तीसरा संस्करण चार शहरों दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में आयोजित हो रहा है। इस फोरम में अमेजन, शॉपिफाई, ईबे, गूगल एक्सप्रेस और सेवा प्रदाताओं जैसे डीएचएल और हाईपर एसकेयू आदि से वक्ताओं ने भाग लिया। यह फोरम आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, डायश बैंक और सिटी बैंक जैसे बैंकों के औद्योगिक विशेषज्ञों को भी होस्ट करेगा, जो एसएमबी के लिए डिजिटल बैंकिंग के अभियानों पर बोलेंगे। पेयोनीर फोरम के इस संस्करण का उद्देश्य नए व वर्तमान क्रॉस बॉर्डर विक्रेताओं को फायदा प्रदान करना है। इस ईवेंट में तीन थी स होंगी। ‘पेयोनीर पाठशाला ‘पेयोनीर परिचय और अंत में ‘पेयोनीर प्रतियोगिता है, जो विक्रेताओं के जोश को बढ़ाएगी। ‘पेयोनीर परिचय में वो सत्र होंगे, जिनमें प्रतिभागी क्योरेटेड सर्विस प्रदाताओं के साथ तारीख को गति दे सकेंगे और मार्केटप्लेस डोमेन विशेषज्ञों से मिल सकेंगे।
Tags For the third edition of the Pioneer Forum hindi news hindi samachar pioneer 2019 big event in jaipur pioneer 2019 event in india
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …