बुधवार, अप्रैल 02 2025 | 06:04:54 AM
Breaking News
Home / राजकाज / मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डा. समित शर्मा ने विभाग और बीमा कंपनी को आपसी समन्वय बढ़ाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डा. समित शर्मा ने विभाग और बीमा कंपनी को आपसी समन्वय बढ़ाने के दिए निर्देश

जयपुर। शासन सचिव, पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग डा. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री मंगला बीमा पशु योजना की प्रगति के संबंध में गुरुवार को सचिवालय में पशुपालन और राज्य बीमा भविष्य निधि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। यह बैठक सफल आवेदकों के पशुओं का बीमा किये जाने में आ रही कठिनाईयों के समाधान एवं सरलीकरण किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित की गई थी। बैठक में डॉ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की बहुमूल्य पशुधन संपदा के विकास एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

बैठक में क्षेत्र के पशु चिकित्सकों को भी आमंत्रित कर उनकी कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पशु बीमा संबंधी जारी किये जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र में ईसाईन में आ रही दिक्कतों का निराकरण करते हुए शासन सचिव ने प्रक्रिया का सरलीकरण कर क्यू आर कोड के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी किये जाने निर्देश दिए। डा. शर्मा ने बताया कि एस.एस.. आई.डी. लॉग इन करने पर पशु चिकित्सकों को उनके कार्य क्षेत्र में पशु बीमा के लिए पंजीकृत पशुपालकों की सूची प्रदर्शित होगी, जिससे पशुपालकों की पहचान करने में आसानी होगी। उन्होंने स्थानीय पशु चिकित्सकों एवं बीमा कम्पनी के सर्वेयर में समन्वय स्थापित कर बीमा कार्य को गति प्रदान किये जाने के भी निर्देश दिए।

 

डॉ शर्मा ने प्रदेश में पशुधन विकास कि लिए किए जा रहे प्रयासों और भावी कार्ययोजना पर राजस्थान पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर एवं बीकानेर के कुलगुरुओं से भी वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत चर्चा की।

 

बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा, अतिरिक्त निदेशक डॉ सुरेश मीना, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की तकनीकी निदेशक मती नीलू जैन, मती ऋतु नंदा, अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा भविष्य निधि विभाग तथा मनोज शांडिल्य वित्तीय सलाहकार पशुपालन निदेशालय सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के तहत पशुपालकों के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 400 करोड़ का व्यय कर गाय, भैंस, भेड़बकरी एवं ऊँट सहित 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किये जाने के लिए ऑनलाईन पंजीकरण गत 13 दिसम्बर से प्रारम्भ किया था। योजना के तहत पांचपांच लाख दुधारू गाय, भैंस, भेड़, बकरी एवं एक लाख ऊंटों सहित कुल 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग कर अब तक 20.27 लाख पशुओं का पंजीकरण कर 4 मार्च को निकाली गई लॉटरी के माध्यम से चयनित पशुओं का बीमा किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में बीमा के लिए पशुओं की संख्या को दुगुना कर 42 लाख कर दिया गया है। 

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *