मुर्शीबाद. विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने पश्चिमी बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले में फरक्का स्थित तमेश्वर फुटबॉल मैदान में फ्लाई एश का उपयोग करके फुटबॉल फील्ड का पुनस्र्थापित किया। एनटीपीसी ने थर्मल पावर प्लांट में उप उत्पाद के रूप में निर्मित फ्लाई एश से तमेश्वर फुटबॉल मैदान का सुधार किया तथा मैदान का स्तर ऊंचा किया गया। इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी खिलाडिय़ोंं को फुटबॉल के लिए जरूरी उपकरण जैसे जर्सी, नेट आदि उपलब्ध कराएगी तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
