नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट होलसेल (flipkart wholesale) ने किराना कारोबार समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की घोषणा की। कंपनी अपने इन ऐप अनुभव को बेहतर बनाने की योजनाओं पर काम कर रही है जिससे कि ई-कॉमर्स अपनाने की दर में और ज्यादा तेजी आए। फ्लिपकार्ट होलसेल (flipkart wholesale) और बैस्ट प्राइस कैश एंड कैरी (best price cash and carry) संयुक्त रूप से देश में 15 लाख से अधिक सदस्यों को सेवाएं दे रहे हैं जिनमें किराना, होरेका (होटल, रेस्टोरेंट व कैफेटेरिया) तथा ओएंडआई (दतर व संस्थान) शामिल हैं।
ई-कॉमर्स अपनाने की दर में 3 गुना वृद्धि
बैस्ट प्राइस कैश एंड कैरी (best price cash and carry) ने जनवरी 2021 से जून 2021 के बीच टियर-2 और टियर-3 शहरों में ई-कॉमर्स अपनाने की दर में 3 गुना वृद्धि दर्ज की है। यह जानकारी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदर्श मेनन ने दी।
ई-कॉमर्स कंपनियों को दोगुने ऑर्डर