आराम और फैशन का बेहतरीन संयोजन जो इस सीज़न आपको गर्माहट के साथ आकर्षक लुक देगा
नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आ गया है, ऐसे में गर्माहट देने वाले आरामदायक जूते बेहद ज़रूरी हैं- आप शाम के समय आरामदायक महसूस करना चाहती हैं, या दोस्तों के साथ कैजु़अल आउटिंग पर जा रही हैं या घण्टों काम करने वाली हैं। महिलाओं के लिए पेश किया गया यह बैलीज़ कलेक्शन सर्दियों के लिए ऐसे स्मार्ट और बहुमुखी विकल्प लेकर आया है जो बेहतरीन फिट के साथ आपको स्टाइलिश और आकर्षक अहसास देंगे। फ्लाइट को बेहतरीन गुणवत्ता के फैशनेबल और टिकाउ फुटवियर के लिए जाना जाता है, जो बैलीज़ की नई रेंज लेकर आए हैं। इस रेंज को खासतौर पर सर्दियों के सीज़न में महिलाओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
इस नए कलेक्शन पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘ हमें फ्लाईट की नई बैलीज कलेक्शन लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसे खासतौर पर हमारे ग्राहकों की सुविधा और आकर्षक लुक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। फ्लाईट में, हम हमेशा स्टाइल और उपयोगिता का बेहतरीन संतुलन पेश करने में विश्वास रखते हैं, और यह नई रेंज हमारी इस प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है। हमें उम्मीद है कि यह कलेक्शन हमारे ग्राहकों को सर्दियों में आराम और स्टाइल का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।’’
इन स्टाइलिश और व्यवहारिक बैलीज़ को आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जो सर्दियों की ठंडक में फैशन क्वशंट बनाए रखते हुए आरामदायक अनुभव प्रदान करेंगी। स्लीक डिज़ाइन और बोल्ड कलर के संयोजन तथा लिनेन-जैसे टेक्सचर के साथ इस कलेक्शन का हर पेयर सर्दियों के आउटफिट के साथ बखूबी मैच करेगा।
फ्लाइट कलेक्शन में डिज़ाइन एवं कलर्स का शानदार संयोजन पेश किया गया है, जो आपके फुटवियर स्टाइल को बेहतरीन बना देगा। आकर्षक शेड्स जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, डार्क पिंक और टैन आपके हर आउटफिट की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। बोल्ड एवं स्टेटमेन्ट लुक्स तथा पिस्ता, टील ब्लू, डार्क पिंक एवं डार्क ग्रे जैसे विकल्प उपभोक्ताओं को खूब लुभाएंगे। इसके अलावा कलेक्शन को नया ट्विस्ट देते हुए ड्यूल शेड्स जैसे डार्क ग्रे-पीच, सी ब्लू- लाईट ग्रे और सॉफ्टमॉस एक्वा ग्रीन आकर्षक और भव्य अपील देंगे। साथ ही लाईट ग्रे, टील ब्लू, ब्लैक जैसे शेड्स एनर्जेटिक लुक देंगे। वहीं पिंक, सी ब्लू, ब्लैक एवं ब्लू में लिनेन जैसे टेक्सचर आपके लुक को एलीगंेट बना देंगे। कुल मिलाकर आराम और स्टाइल का यह खूबसूरत संयोजन इस सीज़न के लिए बेहतरीन है।
ये बैलीज़ अपने शानदार फिट के साथ गर्माहट का अहसास देतीं हैं, साथ ही लाईटवेट और टिकाउ होने के कारण रोज़मर्रा के लिए परफेक्ट हैं। फ्लाईट की ओर से नई लॉन्च की गई बैलीज़ देश भर में रिलेक्सो के रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। इन सर्दियों में फ्लाईट के नए बैलीज़ कलेक्शन के साथ आराम और स्टाइल का अनूठा अनुभव पाएं- क्योंकि ठंड बढ़ने के साथ आपके स्टाइल में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए!