नई दिल्ली. फ्लीका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारी कॉमर्शियल वाहनों के लिए फ्लीका कवच बनाया है। यह एआई-संचालित स्मार्ट ट्रक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है। यह टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) एक रिम-माउंटेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जो की पहिए की घूमने की रफ्तार की निगरानी करता है, साथ ही अन्य बाहरी संकेतों पर भी नजर रखता है। फ्लीका इंडिया के फाउंडर टीकम जैन ने बताया कि यह डिवाइस लॉजिस्टिक्स उद्योग में नए और उत्कृष्ट प्रयोग करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है।
