नई दिल्ली. फिटनेस कम्युनिटी प्लेटफार्म फिटर ने घोषणा की कि उसने सीरीज ए फंडिंग राउंड में 11.5 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व ड्रीम कैपिटल, कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल और ड्रीम स्पोर्ट्स की एम एंड ए शाखा और एल ए डोजर्स स्वामित्व समूह की निजी निवेश शाखा एलिसियन पार्क वेंचर्स द्वारा किया गया था। नई पूंजी भारत स्थित फिटर को उत्तरी अमेरिका, यूके और सिंगापुर सहित नए बाजारों में अपने विकास और विस्तार में सक्षम बनाएगी। फिटर के सीईओ जितेंद्र चौकसे ने यह जानकारी दी।
