मंगलवार, अप्रैल 01 2025 | 12:59:05 PM
Breaking News
Home / राजकाज / अप्रैल-अक्टूबर में बढ़ा फिस्कल डेफिसिट, बजट अनुमान का 45.6 फीसदी रहा
Fiscal deficit increased in April-October, 45.6 percent of the budget estimate
Fiscal deficit increased in April-October, 45.6 percent of the budget estimate

अप्रैल-अक्टूबर में बढ़ा फिस्कल डेफिसिट, बजट अनुमान का 45.6 फीसदी रहा

नई दिल्ली. केंद्र सरकार का fiscal deficit (राजकोषीय घाटा) अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 7.58 लाख करोड़ रुपये हो गया है।  यह घाटा साल भर के लक्ष्य का 45.6 फीसदी है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में फिस्कल डेफिसिट 2021-22 के बजट अनुमान के 36.3 फीसदी पर रहा था।

देश के फिस्कल डेफिसिट में बढ़ोतरी

कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (Controller General of Accounts) द्वारा बुधवार यानी 30 नवंबर को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश के फिस्कल डेफिसिट में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र ने वित्त वर्ष 2022-23  के लिए फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्‍य 16.61 लाख करोड़ रुपये या फिर जीडीपी का 6.4 फीसदी रखा है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून की अवधि में केंद्र सरकार का फिस्कल डेफिसिट 3.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।  यह सरकार के पूरे साल के लक्ष्य का 21.2 फीसदी था। फिस्कल डेफिसिट सरकार के व्यय एवं राजस्व के बीच के अंतर को दर्शाता है।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *